विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया गया l साथ ही क्षेत्र के 468 पंचायतों को ”मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना” की द्वितीय क़िस्त की राशि भी जारी की गई l इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला वनमंडलाधिकारी विवेक झा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जामिल, बलरामपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय पैंकरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुंदरमणी मिंज, सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग सुश्री समीक्षा जायसवाल, सर्व आदिवासी समाज के श्री रामकुमार मुरुम, रविदास समाज के शिवप्रसाद रवि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी सख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे l इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनायें दिए l उन्होंने कहा कि यह दिवस सभी आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है l आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बहुत सी योजनायें संचालित की जा रही हैं l उन्होंने सभी लोगों से कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा l कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आदिवासी समाज के नर्तक दलों द्वारा आदिवासी सैला और कर्मा नृत्यों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण जिला प्रशासन एवं गणमान्य नागरिक आदिवासी सस्कृति की प्रतिक पीली पगड़ी पहन कर आदिवासी रंग में रंगे नजर आयेl इस दौरान विधायक चिंतामणि महराज और बृहस्पत सिंह के साथ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आएl
निम्नलिखित स्थल का विवरण है:
- दिनांक: 09/08/2023 - 09/08/2023