• साइटमैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सायकल रैली का आयोजन

मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत सायकल रैली का आयोजन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में आज 02 अगस्त 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सायकल रैली का आयोजन किया गया है। रैली प्रात: 07 बजे पुराना बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक होते हुए शहीद पार्क चांदो चौक पर समाप्त होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने सभी वर्ग के लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए आह्वान किया है। वहीं मतदान को लेकर जिला मुख्यालय के साथ जनपद मुख्यालयों में भी जागरूकता अभियान कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्री रेना जमील ने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा तथा समापन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

निम्नलिखित स्थल का विवरण है:

  • दिनांक: 02/08/2023 - 02/08/2023
  • स्थान: बलरामपुर