तातापानी श्रावण मास मेला
गर्म जल स्रोत से पहचान बने तातापानी में मकर संक्रांति पर्व में लगने वाले मकर संक्रांति मेला के बाद अब पूरा सावन के महीना में भी शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहेगा। मंदिर में स्थित शिवलिंग और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए विशाल शंकर के प्रतिमा पर श्रद्धालुगण जल चढ़ाएंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तातापानी सावन महोत्सव आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिले में श्रावण मास में पहली बार तातापानी सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर की पहल पर बलरामपुर और रामानुजगंज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थलों पर जलपान की भी व्यवस्था की गई है।
हर वर्ष श्रावण मास में श्रद्धालु बलरामपुर के चनान नदी से जल लेकर शिवगढ़ी मंदिर स्थित तातापानी शिव को जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष श्रावण मास के चार सोमवार को श्रद्धालु रामानुजगंज स्थित कन्हर नदी के महामाया घाट से कांवर और कन्हर नदी से जल लेकर ग्राम तातापानी में शिव को जलाभिषेक करेंगे।
निम्नलिखित स्थल का विवरण है:
- दिनांक: 11/07/2019 - 12/08/2019
- स्थान: तातापानी बलरामपुर