जनसंख्या
2011 की जनगणना के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जनसंख्या 730491 है । जिसमे पुर्षों की जनसंख्या 370256 एवं महिला जनसंख्या 360235 है । जिले की 695808 आबादी गाँव मे तथा 34683 लोग शहर मे निवास करते है । जिले का साक्षारता दर 57.98 प्रतिशत है, जिसमे पुरुष साक्षारता 67.78 प्रतिशत तथा महिला साक्षारता 47.93 प्रतिशत है । जिले की बड़ी आबादी जनजाति समुदाय का है जिसमे प्रमुख रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, कोरवा व पंडो, निवास करती है, साथ ही साथ नागेशीय, खैरवार, कोड़ाकू, गोंड,उरांव जंजातियाँ रहतीं हैं ।