बंद करे

इतिहास

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का संक्षिप्त परिचय

               छत्तीसगढ़ का सुदूर उत्तर-पूर्वी बलरामपुर-रामानुगंज जिला अपने सांस्कृतिक वैविध्य तथा प्रकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है । झारखंड उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाले बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की संस्कृति और नाइसग्रीकता लोंगों को अनायास ही आकर्षित करती है । छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा डिपाडीह का पुरातात्विक स्थल, पवई का जल-प्रपात, ततापनी का गर्म जल स्रोत,कंहर की बहती जलधारा हो, पाट क्षेत्रों की साओंदर्यता हो या फिर यहाँ की जनजाति संस्कृति, बलरामपुर को एक विशिस्ट पहचान देता है । अविभाजित सरगुजा से अलग होकर 17 जनवरी 2012 को अस्तित्व मे आया बलरामपुर-रामानुजगंज जिला 602 हजार वर्ग किलोमीटर मे फैला है । जिले मे 8 तहसील,06 विकासखंड, 06 अनुभाग व 1 नगर पालिका व 04 नगर पंचायत शामिल है। जिले मे 468 ग्राम पंचायते व 636 गाँव है । तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का मुख्यालय बलरामपुर मे स्थित है । 2011 की जनगणना के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जनसंख्या 730491 है । जिसमे पुर्षों की जनसंख्या 370256 एवं महिला जनसंख्या 360235 है । जिले की 695808 आबादी गाँव मे तथा 34683 लोग शहर मे निवास करते है । जिले का साक्षारता दर 57.98 प्रतिशत है, जिसमे पुरुष साक्षारता 67.78 प्रतिशत तथा महिला साक्षारता 47.93 प्रतिशत है । जिले की बड़ी आबादी जनजाति समुदाय का है जिसमे प्रमुख रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, कोरवा व पंडो, निवास करती है, साथ ही साथ नागेशीय, खैरवार, कोड़ाकू, गोंड,उरांव जंजातियाँ रहतीं हैं । बलरामपुर जिला पर्यावर्डिय दृष्टिकोण से भी महत्व पूर्ण स्थान रखता है, यंहा का लगभग 54 प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है जो यंहा के रहवासियों को एक सुखद अनुभव प्रदान करता है ।

नवीन तहसील का सुभारंभ

               बलरामपुर-रामानुगंज जिले के अंतर्गत वर्तमान मे कुल 11 तहसील है । अंचल के ग्रामीणो की मांग एवं प्रशासकीय दृष्टिकोण के आधार पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बलरामपुर जिला अंतर्गत 03 नवीन तहसील की घोषणा की गई थी ,जिसमे सामरी तहसील से चांदो ,बलरामपुर तहसील से डौरा-कोचली तथा वाड्रफनगर तहसील से रघुनाथनागर नवीन तहसील का माननीय मुख्यमात्रि द्वारा 31 मार्च 2022 को वर्चुवल के माध्यम से शुभारंभ किया गया। नवीन तहसील डौरा-कोचली के अंतर्गल कुल जनसंख्या 36826,ग्रामों की कुल संख्या 47 एवं पटवारी हल्कों की संख्या 13 है । इसी प्रकार चांदो मे तहसील की कुल जनसंख्या 26055 , ग्रामों की संख्या 22 व पटवारी हल्कों की संख्या 08 है तथा रघुनाथनगर मे कुल जनसंख्या 22192 ,ग्रामों की संख्या 48 एवं पटवारी हल्कों की संख्या 16 है । जिले मे नवीन तहसील की स्थापना होने से राजस्व संबंधी कार्यो के लिए लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पडेगी तथा राजस्व संबंधी समस्त सेवाय अंतिम छोर तक पंहुचेगी ।

विकास की राह पर बढ़ता बलरामपुर

               पिछले तीन हफ्ते में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले ने विकाश के नए आयाम गढ़ते हुवे शासन के संकल्पना के अनुरूप सभी को समान अवसर प्रदान करने का काम किया है । गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के शासन की संकल्पना को साकार करने मे बलरामपुर जिला पूर्ण सहभागिता निभा रहा है । पिछले तीन सालो मे जिले मे स्वास्थ्य सुविधाओ के विस्तार मे उल्लेखनीय कार्य हुवे हैं । जनहा एक ओर मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के बेहतर क्रियान्वयन से जंजातीय बाहुल्य दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई गई है, वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों को बेहतर उपचार मिल रहा है, जिससे वनांचल में रहने वाले लोग भी लाभान्वित हुये हैं । जिला अस्पताल में खनिज न्यास निधि के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थपना की गई है, जिससे मरीजों को रेफर करने के बजाय यंही बेहतर उपचार मिलना संभव हो पाया है ।